साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2′(Pushpa 2) को लेकर खबरों में बने हुए है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज़ किया था। जिसको दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया। इसी बीच एक्टर से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। आंध्र प्रदेश की पुलिस ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Pushpa 2 एक्टर की बढ़ी मुसीबत
बता दें की आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा होने हैं। ऐसे में Pushpa 2 एक्टर अल्लू के दोस्त वाईएसआरसीपी विधायक शिल्पा रवि नांघाल सीट से उम्मीदवार हैं। ऐसे में एक्टर अपने दोस्त को सपोर्ट करने गए थे। जैसे ही चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अभिनेता अपने दोस्त से मिलने पहुंचे। एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
पुलिस ने Allu Arjun के खिलाफ दर्ज किया केस
अल्लू अर्जुन के चलते विधायक के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। इतनी भारी भीड़ को कंट्रोल करना काफी मुश्किल सा हो गया। बता दें की आंध्र प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में विधायक के घर भीड़ की जानकारी मिलने पर पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। खबरों की माने तो अल्लू विधायक शिल्पा रवि के घर के बाहर फैंस को मिलने भी गए।
अल्लू अर्जुन ने कहा ये
बता दें की इस मामलें में अल्लू अर्जुन ने कहा की वो अपने दोस्त को सपोर्ट करने के लिए आए थे। शिल्पा रवि चंद्र ने उनसे नहीं खा सपोर्ट करने के लिए। वो अपने दोस्त को सपोर्ट कर रहे है। उनकी दुआएं उनके साथ हैं।