Badrinath News: बद्रीनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बाबा पर मुकदमा दर्ज

Badrinath news: बद्रीनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बाबा पर मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला

Yogita Bisht
3 Min Read
BADRINATH बद्रीनाथ

बद्रीनाथ धाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाबा mana village पर बद्रीनाथ धाम को लेकर कई दावे कर रहा है। जिसके बाद बाबा के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटने के बाद अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बद्रीनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें mana village में कथित तौर पर एक साधु badrinath dham mandir पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी कर रहा है। जिसक बाद लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है। इस मामले को लेकर बद्रीनाथ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

स्वामी अदृश्यानंद ने दी थी बद्रीनाथ कोतवाली में तहरीर

इस पूरे माले के बाद से badrinath dham mandir में रह रहे साधुओं में भी आक्रोश है। बद्रीनाथ में रह रहे स्वामी अदृश्यानंद ने बुधवार को धार्मिक टिप्पणी करने वाले साधु के खिलाफ बद्रीनाथ कोतवाली में तहरीर दी। जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद अब उस बाबा की खोज की जा रही है।

यूट्यबर ने धार्मिक भावना भड़काने का किया काम

वीडियो को देखने के बाद लोगों क गुस्सा यूट्यबर पर भी फूट रहा है। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो को प्रसारित करने से यूट्यबर ने लोगों में धार्मिक भावना भड़काने का काम किया है। लिहाजा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी आईटी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है। रअसल बदरीनाथ धाम के mana village में एक यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के दौरान बद्रीनाथ को लेकर सवाल पूछा। जिसके बाद बाबा ने कहा कि बद्रीनाथ धाम का नाम बदरुद्दीन धाम है। बद्रीनाथ धाम में नमाज पढ़ी जाती थी।

बाबा के बयान पर लोगों में आक्रोश है। बाबा ने ये बयान mana village में दिया है। जिसके बाद माणा के निवासियों ने सरस्वती नदी भीम पुल के पास बैठे इस बाबा को घेरकर उसे mana village से भगाया। हालांकि यूट्यूबर ने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया से उक्त वीडियो को हटा दिया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।