Uttarakhand : रुड़की में पुलिस पर पथराव के बाद 700 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज, 13 गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की में पुलिस पर पथराव के बाद 700 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज, 13 गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Haridwar police

रुड़की में रविवार को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने खूब बवाल काटा। कोतवाली में हंगामा कर लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। मामले को लेकर पुलिस ने 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

युवक की मौत पर बवाल

बवाल करने वाले लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, हत्या का प्रयास करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी ने बताया कि युवक की मौत के मामले पर अमन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे भी मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस कर्मियों पर पथराव

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मामला इतना बढ़ गया की युवक का शव छोड़ने के लिए गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसमें दो इंस्पेक्टर, एक दरोगा समेत पांच लोग घायल हो गए।

गांव में धारा 144 लागू

उपद्रव मचाने वालों ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। बवाल बढ़ता देख पहले तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हालात नियंत्रण में न आने पर लोगों पर लाठीचार्ज भी की। मामले की गंभीरता को देख देर शाम गांव की 10 किलोमीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।