हल्द्वानी शहर में बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है. शहर भर में नाले और नहरें उफान पर हैं. सबसे बड़ा हादसा फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे हुआ, जहां एक कार नहर के तेज बहाव में बह गई.
अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, चार की मौत
बताया जा रहा है कार में कुल सात लोग सवार थे. एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि कार में बैठे एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बारिश के चलते बढ़ रहा नालों का जलस्तर
बता दें तेज बारिश के चलते देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया जैसे इलाकों में भी नालों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. इन क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. नगर आयुक्त ऋचा सिंह सुबह से ही खुद फील्ड में डटी हुई हैं.
स्थिति अभी नियंत्रण में है : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि, स्थिति अभी नियंत्रण में है. हमने पहले ही शहर के नालों की सफाई करवा दी थी, जिससे ज्यादातर जगहों पर जलभराव की स्थिति नहीं बनी है. जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं, हमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंच रही हैं.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट