Mussoorie News: मसूरी में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, खाई में गिरने से मौत

Mussoorie news: मसूरी में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, खाई में गिरने से एक की मौत, तीन घायल

Yogita Bisht
2 Min Read
MUSSOORIE ACCIDENT

Mussoorie accident news: मसूरी में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Mussoorie accident खाई में कार गिरने से एक की मौत

मसूरी में सोमवार को एक कार खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक कार में चार लोग सवार थे। कार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे। जिसमें से एक महिला की मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्लाउड एण्ड (Cloud end) के पास हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुकाबिक हादसा हाथी पांव जाने वाली रोड़ पर क्लाउड एण्ड (Cloud end) के पास हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आपदा उपकरण के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद घायलों का रेस्क्यू शुरू किया गया। कार सवार चार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

एक की मौत तीन घायल

पुलिस ने एक महिला एक पुरुष और दो बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेन्सकी मदद से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि पति और दो बच्चों का इलाज चल रहा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।