नैनीताल जिले के भीमताल में हुए कार हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। भीमताल पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की संयुक्त टीम ने शवों को झील से बाहर निकाला। घटना सुबह 7 बजे की है जब एक तेज रफ्तार कार भीमताल डांट से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर झील में गिर गई। राहगीरों द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को झील में गिरता देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ और जल पुलिस को रेस्क्यू के लिए भुलाया। टीम ने झील में रेस्क्यू अभियान शुरू किया और कई घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को झील से बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार से 2 शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल शव स्थानीय लोगों के ही बताए जा रहे हैं। साथ ही गाड़ी मालिक भीमताल रामनिवास का बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।