ट्रैफिक नियम का पालन ना करने के चलते लोगों का चलान कटता है। लेकिन अगर हम आपको ये बताए की कार में हेलमेट ना पहनने पर भी चलान कट रहा है। तो क्या आप विशवास करेंगे? ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का बिना हेलमेट कार चलाने पर चलान काट दिया। जिसके बाद ये बात सामने आई कि चालक कभी नोएडा गया ही नहीं।
कार में हेलमेट ना पहनने पर हुआ चालान
दरअसल ये मामला रामपुर के कृष्ण बिहार का है। जहां थाना सिविल लाइंस में रहने वाले तुषार सक्सेना का चलान काटा गया। तुषार सक्सेना के मुताबिक बीते साल नवंबर में उनको चालान कटने का मैसेज आया। उस समय उन्होंने मैसेज को अनदेखा कर दिया। लेकिन उसके बाद उन्हें ईमेल में नोटिस मिला। जिसमें लिखा था कि चालान ना भरने पर कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। ऐसे में तुषार का कहना है कि उनके पास कार है और वो कभी नोएडा गौतमबुद्ध नगर गए ही नहीं।
नोएडा पुलिस से की ये अपील
तुषार का कहना है कि उन्होंने एमसीआर क्षेत्र में कभी गाड़ी चलाई ही नहीं। साथ ही कार में हैलमेट लगाने का कोई नियम नहीं है। अगर ऐसा है तो अधिकारियों को लिखित में ये देना चाहिए। तुषार की माने तो उन्होंने साल 2022 में मार्च के महीने में कार खरीदी थी। ऐसे में अब तुषार ने नोएडा पुलिस से इस केस में जांच की मांग की है। साथ ही 1000 रूपए का जुर्माना हटाने की भी अपील की है।