Big News : कोटद्वार में उफनाए गदेरे में बही कार, चालक ने कूदकर बचाई जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोटद्वार में उफनाए गदेरे में बही कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

Yogita Bisht
2 Min Read
कार बही kotdwar

प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। आज भी प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। पौड़ी में बीती रात से भाीर बारिश हो रही है। जिस कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच मंगलवार को कोटद्वार भाबर में एक उफानाए गदेरे में कार बह गई।

कोटद्वार में उफनाए गदेरे में बही कार

भारी बारिश के कारण कोटद्वार में नाले के उफान पर आने से एक कार उसमें बह गई। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह सिंगड्डी स्त्रोत उफान पर आ गया। इस समय एक चालक अपनी कार उफनाए नाले से पार कर रहा था। लोगों के मना करने के बाद भी वो नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच तेज बहाव में कार बह गई।

चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

कार के बहने पर कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि कार नाले में काफी दूर तक बह गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बात दें कि देर रात से हो रही बारिश के कारण पहाड़ों पर गदेरे नदियां उफान पर हैं। लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर इन्हें पार करने को मजबूर हैं।

अगले तीन दिन प्रदेश में होगी भारी से भारी बारिश

प्रदेश में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 22, 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश होगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।