चमोली: जिले के घाट क्षेत्र में कुरुड़ मोटर मार्ग पर एक कार के गहरी खाई में रिगने की सूचना है। जानकारी के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, वाहन चालक का अब तक पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह नौ बजे की है। कार कुरुड़ से घाट की ओर जा रही थी। कार में दो ही लोग सवार बताए जा रहे हैं।
कार खाई में गिरने से कुरुड़ गांव के यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौक पर पहुंच गई है। कार चालक की तलाश की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है।