Automobiles : Car Care Tips: क्या आपने खरीदी है अपनी पहली कार? तो जान लें कार मेंटेनेंस टिप्स, कार परफॉर्मेंस पर नहीं पड़ेगा असर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Car Care Tips: क्या आपने खरीदी है अपनी पहली कार? तो जान लें कार मेंटेनेंस टिप्स, कार परफॉर्मेंस पर नहीं पड़ेगा असर

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
car care tips for beginners

Car Care Tips: अक्सर लोग जब भी नई कार खरीदते है तो सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें जरूर पोस्ट करते हैं। कुछ लोग जब पहली बार कार खरीदते है। तो वो कार को परिवार के एक नए सदस्य की तरह रखते है। साथ ही उसके अच्छे से बिना किसी रूकावट के चलने की उम्मीद करते है। कार की स्मूथ फंक्शनिंग के लिए उसकी देखभाल करनी पड़ती है।

कुछ लोगों को तो कार के बारें में काफी कुछ पता होता है। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें वाहन के रखरखाव के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। जिसकी वजह से कार में समस्याएं पैदा हो जाती है। यदि आपने नई कार ली है और आप कार की परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़ने देना चाहते। तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको आसान टिप्स बताएंगे जिससे आपकी कार लम्बें समय तक अच्छी कंडीशन में रहेगी।

टायर प्रेशर पर रखें नजर

कार के टायर गाड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दिलचस्प बात तो ये है कि सबसे इम्पोर्टेन्ट कंपोनेंट होने के बाद भी टायर को लोग नज़रअंदाज़ कर देते है।

जिसकी वजह से टायर की लाइफ भी कम हो जाती है। इसलिए जरुरी है की वाहन के टायर को नज़रअंदाज़ न करें। टायरों में हवा या नाइट्रोजन की मात्रा को चेक करते रहे। इसके अलावा अपनी कार में एक स्पेयर टायर जरूर रखें।

समय-समय पर बदलते रहे इंजन ऑयल

कार में कई छोटे बड़े हिस्से होते हैं। जिससे कार चलती है। ऐसे में इन मशीनों की स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लुब्रिकेशन काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए जरुरी है की आप समय-समय पर इंजन ऑयल को चेंज कर लें। आमतौर पर हर 10,000 किलोमीटर चलने के बाद या साल में एक बार इंजन ऑयल को बदला जाता है।

बैटरी का भी रखें ध्यान

कार की बैटरी एक अहम कंपोनेंट है। जो कार में मौजूद काफी चीज़ें को पावर देती है। इसलिए जरुरी है की आप बैटरी पर भी ध्यान दें। समय-समय पर बैटरी को साफ करते रहे। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है।

कार को रखें साफ

अगर आपने नई कार ली है। तो हर बारी कार धोने के लिए पैसा खर्च करने की जरूरी नहीं है। आप घर पर खुद भी कार को अच्छे से वाश कर सकते है। माइक्रोफाइबर कपड़े से कार को साफ करें। कार के इंटीरियर को आप आम वैक्यूम वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते है। इससे आपकी कार पर नई जैसी चमक बानी रहेगी।

केबिन एयर फिल्टर को बदलना ना भूलें

कार में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों में से एक होता है एयर कंडीशनिंग सिस्टम। कार केबिन एयर फिल्टर क्लीन एयर और ठीक ढंग से कूलिंग को सुनिश्चित करता है। ऐसे में कार केबिन एयर फिल्टर को हर छह महीने में चेंज करते की जरूरत पड़ सकती है। अगर आप चेंज नहीं कर सकते तो कम से कम इसे समय-समय पर साफ जरूर कर लें।

Share This Article