Big News : अनियंत्रित होकर खाई में गिरा कैंटर वाहन, ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा कैंटर वाहन, ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Truck rams into event in Sikkim, crushes 20 people, 3 dead
Truck rams into event in Sikkim, crushes 20 people, 3 dead

पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है देर रात कैंटर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन

हादसा शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कैंटर वाहन बेड़ीनाग से गंगोलीहाट की ओर जा रहा था तभी वाहन नौतस घाटी के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देर रात रेस्क्यू कार्य शुरू किया।

हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रमेश पालीवाल (26) पुत्र ईश्ववरीदत्त निवासी पाली गुणादित्य अल्मोड़ा और दीपक कुमार (28) पुत्र कुंवर राम निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा के रूप में हुई। मृतकों के शवों को देर रात ही मोर्चरी में रख दिया गया।

पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए शव

जानकारी के अनुसार बेड़ीनाग के थाना प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कैंटर में सवार तीसरे व्यक्ति की देर रात तक तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह तीसरे व्यक्ति का शव भी बरामद कर लिया गया। तीसरे व्यक्ति की पहचान अजय कुमार(26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनो मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।