Entertainment : Cannes 2023: ऐश्वर्या के कान लुक को यूजर कर रहे ट्रोल, कोई मिल गया के जादू से कर रहे है कंपेयर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Cannes 2023: ऐश्वर्या के कान लुक को यूजर कर रहे ट्रोल, कोई मिल गया के जादू से कर रहे है कंपेयर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
AISH-JADU

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इंडस्ट्री में अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाती है। इसके अलावा अभनेत्री अपने  फैशन सेंस को लेकर भी काफी सुर्खिया बटोरती है। जहां कुछ लोग उनके कपड़ों को लेकर उनकी तारीफ करते है। तो वहीं कुछ लोग है जो उन्हें ट्रोल करते है।

हाल ही में ऐश्वर्या ने कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में शिरकत की। जिसमें अभिनेत्री को उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।

 वायरल हो रहा है ऐश्वर्या का लुक

अभिनेत्री कांस फिल्म फेस्टिवल में पिछले 21 साल से शिरकत कर रही है। कांन्स 2023 की शुरुआत 16 मई से हो गई है। दुनिया भर से सितारों ने इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक किया। बॉलीवुड अभिनेत्री  सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, ईशा गुप्ता आदि ने इस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शिरकत की।

ऐश्वर्या ब्लैक और सिल्वर ड्रेस पहन कर फेस्टिवल में गई थी। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की तस्वीरें वायरल हो गई। इसके साथ ही यूजर अभिनेत्री को ट्रोल भी कर रहे है।

aishwarya rai

यूजर कर रहे जादू से कंपेयर

सोशल मीडिया पर यूजर दो हिस्सों में बट गए है। जहां कुछ यूजर  को ऐश्वर्या का कान फिल्म फेस्टिवल में लुक काफी पसंद आया। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर अभिनेत्री को ट्रोल कर रहे है। यूजर अभिनेत्री को ऋतिक की फिल्म कोई मिल गया के जादू से कंपेयर कर रहे है। ऐश्वया ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ था। जिसमें एक बो बना हुआ था। जिसको देख लोग ऐश को जादू बताने लगे।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही अभिनेत्री

सोशल मीडिया में अभिनेत्री का ये लुक काफी वायरल हो रहा है। यूजर तस्वीर पर भर-भर का कमेंट कर रहे है। एक यूजर लिखता है ऐश को इस लुक की प्रेरणा किस्से मिली है। तो वहीं दूसरे ने लिखा जादू तुम यहा कैसे? ऐसे ही सोशल मीडिया पर  ऐश्वर्या के लुक को ट्रोल किया जा रहा है।

Share This Article