Big News : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के सीने में मिला कैंसर युक्त घाव, डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के सीने में मिला कैंसर युक्त घाव, डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Yogita Bisht
3 Min Read
Joe Biden

80 साल के जो बाइडन के शरीर में कैंसर युक्त घाव मिले हैं। जिनको पिछले महीने फरवरी में सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है। जो बाइडन के डॉक्टर केविन ओ’कॉनर ने शुक्रवार को यह खबर दी की राष्ट्रपति के सीने में कैंसर युक्त घाव थे। जिसे अब निकाला जा चुका है। बाइडन अब पूरी तरह से स्वस्थ है। वह राष्ट्रपति की भागदौड़ संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि डॉक्टर्स उनकी नियमित जांच करते रहेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के सीने में मिला कैंसर युक्त घाव

80 साल के जो बाइडन के शरीर में कैंसर युक्त घाव मिले हैं। इस बात की जानकारी उनके डॉक्टर केविन ओ’कॉनर ने दी है। केविन ओ’कॉनर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर ने 16 फरवरी को सफलतापूर्वक कैंसर युक्त घाव को जो बाइडन के सीने से निकाल दिया। राष्टपति के घाव अब भर रहे हैं और उन्हें आगे इलाज की आवश्यकता नहीं है।

रेगुलर चेकएप में कैंसर युक्त घाव के बारे में पता चला था

जो बाइडन के घाव का पता नियमित चिकित्सा जांच के दौरान चला। जिसके बाद उनके कैंसर युक्त घाव को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। बाइडन के सीने में बेसल और स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा था। यह शरीर में फैलता नहीं है।

बेसल और स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा था बाइडन के सीने में

राष्ट्रपति के फिजिशियन केविन ओ’कॉनर ने घाव के बारे में बताते हुए कहा की यह बेसल एंड स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा है। जो आमतौर पर फैलता नहीं है। आपको बता दें की यह कैंसर इलाज़ से ठीक हो सकता है। लेकिन इसका इलाज़ बहुत महंगा होता है। त्वचा को बिगाड़ने वाला यह कैंसर शरीर में बार बार हो सकता है। इस कैंसर को जल्दी ही डिटेक्ट करके इसका इलाज़ हो जाए तो यह शरीर को कम नुकसान पहुंचाता है।

इस से पहले बाइडन की पत्नी के शरीर में भी मिले थे तीन घाव

इस से पहले जनवरी के महीने में जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन के शरीर में भी तीन घाव पाए गए थे। जिसके बाद इलाज से उनके शरीर से तीनों घाव हटा दिए गए थे। इन तीन घाव में से दो घाव में बाद में बेसल सेल कार्सिनोमा कैंसर मिला। इससे पहले भी कई बार राष्ट्रपति के शरीर में नॉन-मेलानोमा स्किन कैंसर पाया गया था। इसके अलावा 2015  में उनके बेटे की भी कैंसर से मौत हो गई थी। बाइडन के बेटे को ब्रेन कैंसर था।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।