National : जहरीले सांप पर विश्वास कर सकते हैं लेकिन बीजेपी पर नहीं, कूचबिहार रैली मे बोली ममता बनर्जी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जहरीले सांप पर विश्वास कर सकते हैं लेकिन बीजेपी पर नहीं, कूचबिहार रैली मे बोली ममता बनर्जी

Renu Upreti
2 Min Read
Can trust poisonous snake but not BJP
Can trust poisonous snake but not BJP

ममता बनर्जी ने कूचबिहार रैली में केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसे। ममता ने कहा कि जब आप अपनी जीत के प्रति इतने कॉन्फिडेंट हैं कि आप ही जीतेंगे तो फिर आप रेड क्यों कर रहे हैं। आपके बीजेपी के नेता NIA-BSF को लेकर क्यों घूम रहे हैं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं कर रही है। वह यहां तक कह गई कि आप जहरीले सांप पर विश्वास कर सकते हैं लेकिन बीजेपी पर नहीं।

क्या आपने चुनाव आयोग को खरीद लिया?

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के उस बयान पर भी हमला बोला जिस पर उन्होनें कहा था कि बंगाल में चुनाव आयोग नजर आएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि क्या आपने चुनाव आयोग को खरीद लिया है। भाजपा में रहने का मतलब आप चरित्र के साफ हैं और तृणमूल में चरित्र के गंदे।

भाजपा देश को बर्बाद कर रही

ममता बनर्जी ने कहा भाजपा आपसे आवास योजना को लिए फिर से नाम दर्ज करने के लिए कह रही है, आखिर दोबारा नाम दर्ज क्यों किया जाए। दरअसल वे नामांकन चाहते हैं, ताकि नाम काट सकें। उन्होनें कहा कि आप एक जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं, उसे पाल भी सकते हैं, लेकिन भाजपा पर कभी भरोसा मत करो, भाजपा देश को बर्बाद कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी “केंद्रीय एजेंसियों की धमकी” के सामने नहीं झुकेगी।

Share This Article