International News : कैलिफॉर्निया के जंगलों में आग से हाहाकार, 50 अरब डॉलर राख, 7 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैलिफॉर्निया के जंगलों में आग से हाहाकार, 50 अरब डॉलर राख, 7 की मौत

Renu Upreti
California forest fire causes havoc, 50 billion dollars burnt, 7 dead

अमेरिका के कैलिफॉर्निया राज्य के शहर लॉस एंडेलिस के जंगलों में फैली आग भयावह रुप लेती जा रही है। आग लगातार बढ़ती जा रही है और कम से कम छह जंगल इसमें धधक रहे हैं। जानकारी सामने आई है कि दो और जंगलों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। आग की वजह से रिहायशी इलाके भी बर्बाद हो चुके हैं। आग के कारण करीब 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। मृतकों की संख्या भी बढ़कर सात जा पहुंची है।

शहर के ऊपर धुएं के गुबार जमे

कहा जा रहा है कि यह कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भयावह आग है। मंगलवार सुबह यह आग पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरु हुई थी। ये इलाका उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ता है। लेकिन महज 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई। शहर के ऊपर धुएं के गुबार जमने लगे हैं।

7,500 से ज्यादा कर्मचारी बुझा रहे आग

आग बुझाने के लिए 7,500 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। कैलिफोर्निया ने 1,400 से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मियों को तैनात किया है। साथ ही ओरेगन, वाशिंगटन, यूटा, न्यू मैक्सिको और एरिजोना से कई टीमें भेजी हैं। लगभग दो लाख से ज्यादा लोगों को सेफ जगह पर पहुंचाया गया है।

तूफानी हवाएं फैला रही आग

हेलीकॉप्टर और विमानों से भी आग को बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन हवा के कारण आग बुझने के बजाय तेजी से फैल रही है। आग के फैलने की खास वजह तूफानी हवाएं भी हैं।

Share This Article