Dehradun : ऋषिकेश में खौफनाक वारदात: कैफे संचालक को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी फरार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश में खौफनाक वारदात: कैफे संचालक को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी फरार

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
Businessman shot dead while out on morning walk in Delhi

योगनगरी ऋषिकेश से बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मुनि की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक कैफे संचालक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार गए.

ऋषिकेश में कैफे संचालक को बीच सड़क पर मारी गोली

मृतक की पहचान नोएडा निवासी नितिन देव के रूप में हुई है, जो तपोवन स्थित डेक्कन वैली में फ्लैट में रहता था. बताया जा रहा है कि नितिन का वीरभद्र रोड पर खुद का कैफे भी है. जानकारी के अनुसार बुधवार रात नितिन अपने कैफे से फ्लैट लौट रहे थे. जैसे ही वे अपने फ्लैट के नीचे पहुंचे, घात लगाए बैठे स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दी. जिससे मौके पर ही संचालक की मौत हो गई.

CCTV में कैद हुए बदमाश

हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जिसमें दो स्कूटी सवार हमलावरों की तस्वीरें कैद हुई हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास में जुटी हुई है.

यो भी पढ़ें : रिश्ते शर्मसार : 17 साल के बेटे ने की फावड़ा मारकर पिता की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने जताई प्रॉपर्टी विवाद की आशंका

प्रथम दृष्टया पुलिस को प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका लग रही है. मामले को लेकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि हत्या की वजहों की जांच की जा रही है. नितिन फ्लैट में अकेले रहते थे और उनके तीन फ्लैट और हैं जो किराए पर दिए गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यो भी पढ़ें : पूजा मंडल हत्याकांड : सड़कों पर उतरे लोग, व्यापार मंडल ने किया हड़ताल का ऐलान

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।