देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गढ़वाल मंडल मुख्यलाय पौड़ी में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ध्वाजारोहण किया. इस दौरान उनके साथ गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे भी मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया.
धन सिंह रावत ने किया ध्वाजारोहण
देशभर के साथ-साथ प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है. सभी जिलों में आजादी का जश्न मनाया गया. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडा फहराया. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने केदारनाथ में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू करने वाले स्थानीय लोगून को सम्मानित किया.
प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का सपना आज सच हो रहा है. देश उन्नति की ओर अग्रसर है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.