Highlight : अरविंद पांडेय का हरदा पर निशाना, बोले, अब वो घर बैठेंगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अरविंद पांडेय का हरदा पर निशाना, बोले, अब वो घर बैठेंगे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uttarakhand

khabar uttarakhandउत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और गदरपुर से बीजेपी के प्रत्याशी अरविंद पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत पर निशाना साधा है। अरविंद पांडेय ने कहा है कि हरीश रावत ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। हरीश रावत इसीलिए अब घर बैठने की बात कर रहें हैं।

 

बुधवार को अरविंद पांडेय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच पत्रकारों ने उनसे हरीश रावत के बारे में सवाल पूछा। सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है। वहीं कांग्रेस के नेता हरीश रावत अब घर बैठने की तैयारी कर रहें हैं।

 

अरविंद पांडेय ने कहा है कि हरीश रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अब वो खुद समझने लगे हैं कि वो मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहें हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में हरीश रावत ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि वो या तो मुख्यमंत्री बनेंगे नहीं तो अब घर बैठ जाएंगे।

Share This Article