सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था। कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में आज छह प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
छह प्रस्तावों पर लगी मुहर
सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट की बैठक में आज छह प्रस्तावों पर मुहर लगी है। पर्यटन विभाग के तहत औली को मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। इसके अलावा उधमसिंह नगर गैस प्लांट में आने वाली सीएनजी पर वैल्यू-एडेड टैक्स (VAT) कम किया है। वहीं बिजली बनाने वाले प्लांट को भी वैट में छूट दी गई है।
उद्योग सेवा क्षेत्र के तहत नई पॉलिसी को दी कैबिनेट ने मंजूरी
बबदरीनाथ में विभिन्न कलाकृतियों व मूर्तियों की स्थापना होनी है। आईएनआई डिजाइन स्टूडियो (INI Design Studio Pvt. Ltd) ने मास्टर प्लान बनाया था। उसी को ये काम दिया गया है।
ऊर्जा में पम्प स्टोरेज प्लांट पॉलिसी बनाई गई। इसमें नॉन पीक ऑवर मे इनका उपयोग होगा इस पॉलिसी के तहत 12 प्रतिशत बिजली नहीं देनी होगी राज्य को, लैंड अलॉटमेंट भी प्राथमिकता के आधार पर होगा। वहीं सचिवालय के निजी सचिव परीक्षा में पूर्व में बाहर किए गए चार लोग स्लेक्ट किए जाएंगे।