Uttarakhand : उत्तराखंड में इस वजह से टालना पड़ा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें अब कब होगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में इस वजह से टालना पड़ा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें अब कब होगा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
'फिट उत्तराखण्ड' अभियान को मिलेगा व्यापक प्रचार, मोटापे के खिलाफ लड़ेगा प्रदेश, सीएम ने दिए निर्देश

उत्तराखंड में फिलहाल कुछ समय के लिए कैबिनेट विस्तार टल गया है. सूत्रों की माने तो नवरात्र के बाद ही कैबिनेट की खाली कुर्सियों को को भरा जाएगा. अभी सरकार फिलहाल तीन साल पूरे होने का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है.

उत्तराखंड में इस वजह से टला कैबिनेट विस्तार

बता दें उत्तराखंड में होना वाला कैबिनेट विस्तार नवरात्रों तक टल गया है. 23 मार्च को धामी सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. जिसे लेकर सरकार प्रदेशभर में जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. जश्न के बाद ही कैबिनेट विस्तार की तैयारी होगी. इसके अलावा कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान में कैबिनेट विस्तार को लेकर अंतिम सहमति नहीं बन पाई. ऐसे में धामी कैबिनेट की कुर्सियां नवरात्र के बाद ही अलग रूप में नजर आएंगी.

आसान नहीं है इस बार का कैबिनेट विस्तार

बता दें इस बार का कैबिनेट विस्तार आसान नहीं होने वाला है. पार्टी और सरकार दोनों को माथापच्ची करनी पड़ रही है. दरअसल इस बार पार्टी और सरकार को राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों को साधने के साथ-साथ प्रेमचंद अग्रवाल के प्रकरण से उपजी नाराजगी को भी थामना होगा. यही वजह है कि कैबिनेट विस्तार में साफ छवि का विधायकों ही मौका देने पर अधिक जोर रहने वाला है.

इन चेहरों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह

वहीं सियासी गलियारों में कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इन नामों में मदन कौशिक, विनोद चमोली, बिशन सिंह चुफाल, खजान दास, बंशीधर भगत, मुन्ना सिंह चौहान और अरविंद पांडेय के नाम शामिल हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।