National : चुनाव से पहले देश में लागू होगा CAA, गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनाव से पहले देश में लागू होगा CAA, गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान

Renu Upreti
2 Min Read
CAA will be implemented in the country before elections, Home Minister Amit Shah announces
CAA will be implemented in the country before elections, Home Minister Amit Shah announces

पीएम मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को 300 से ज्यादा सीट मिलेंगी। जबकि, एनडीए 400 से ज्यादा सीट हासिल करेगा। आम चुनावों के नतीजों पर कोई संशय की स्थिति नहीं है। यहां तक की कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्ष मैं बैठना होगा।

शाह ने कहा, हमने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म कर दिया, पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता था। इसलिए हमें भरोसा है कि देश के लोग भाजपा के 370 सीटों और एनडीए को 400 से अधिक सीटों का आशीर्वाद देंगे।

न्याय यात्रा को लेकर साधा राहुल गांधी पर निशाना

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उन्होनें कहा कि, नेहरू-गांधी परिवार के वारिस को इस तरह के मार्च के साथ आगे बढ़ने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि 1947 में देश के विभाजन के लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार थी।

चुनाव से पहले देश में लागू होगा CAA

 समान नागरिकता संहिता (CAA) को लेकर अमित शाह ने कहा कि चुनाव से पहले इसे लेकर अधिसूचना आ जाएगी। इस संबंध में नियम जारी करने के बाद इसे लोकसभा चुनाव से पहले ही लागू किया जाएगा। उन्होनें साफ किया कि सीएए किसी के लिए भी नागरिकता छीनने का कानून नहीं है। हमारे मुस्लिम भाईयों को गुमराह किया जा रहा है। भड़काया जा रहा है। सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना करने के बाद यहां आए हैं। यह किसी भी भारतीय की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है।

Share This Article