Big News : यहां पानी के तेज बहाव में बहा युवक, सर्च अभियान जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यहां पानी के तेज बहाव में बहा युवक, सर्च अभियान जारी

Yogita Bisht
2 Min Read
NADI M DUBA YUVAK

प्रदेश में भारी भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच काशीपुर में एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया।

नदी के तेज बहाव में बहा युवक

काशीपुर स्थित बाजपुर रोड स्थित महादेव नहर के तेज बहाव में बहने से एक युवक लापता हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बाजपुर रोड स्थित महादेव नहर में चार युवक नहाने के लिए उतरे। जिसमें से एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया।

हल्द्वानी का रहने वाला था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक पानी में बहा युवक हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र का रहने वाला था। जो कि अपने तीन दोस्तों के साथ महादेव नहर में नहाने के लिए उतरा था।

पानी का बहाव तेज होने के कारण वो बह गया। जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने सारी रात सर्च अभियान चलाया। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।

प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

प्रदेश में आने वाले दो दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज चार जिलों में मौसम खराब बना रहेगा।

देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जनपद के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।