Highlight : कल उत्तराखंड की दो सीटों के लिए होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने की तैयारी पूरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कल उत्तराखंड की दो सीटों के लिए होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने की तैयारी पूरी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
कल उत्तराखंड की दो सीटों के लिए होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने की तैयारी पूरी

उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर सीट के लिए कल यानी 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं. इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में उपचुनाव को लेकर मीडिया ब्रीफ़िंग की। इस दौरान उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री मुक्ता मिश्र ने बताया कि बुधवार को विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ और मंगलौर में सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।

4200 कार्मिकों को ड्यूटी पर लगाया

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों विधानसभा के उपचुनाव को संपन्न कराने के लिए लगभग 4200 कार्मिकों को ड्यूटी पर लगाया गया है। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि बदरीनाथ क्षेत्र में जिन स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं, उन स्थानों पर पर्याप्त मानवबल लगाकर पोलिंग पार्टियों को पैदल मार्ग से पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा मतदान कार्मिकों के लिये रिज़र्व वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।

लाखों का कैश किया बरामद

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बदरीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के दौरान सी-विजिल के माध्यम से 624 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 623 शिकायतों का समाधान किया गया है जबकि एक शिकायत आरओ द्वारा निरस्त कर दी गई। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में 15 लाख 95 हज़ार कैश समेत कुल 32 लाख रुपए क़ीमत की शराब एवं मादक पदार्थ सीज किए गए हैं।

17 गावों के 3838 मतदाता करेंगे मतदान

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने मीडिया ब्रीफ़िंग के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के सीमांत क्षेत्रों में पहली बार 9 हाई एल्टीट्यूड पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जिनमें 17 गावों के 3838 मतदाता मतदान करेंगे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।