Almora : सल्ट सीट पर उपचुनाव, पार्टी तैयारी में जुटी, इनको मिल सकता है टिकट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सल्ट सीट पर उपचुनाव, पार्टी तैयारी में जुटी, इनको मिल सकता है टिकट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
BJP MLA SURENDRA SINGH JEENA

BJP MLA SURENDRA SINGH JEENA

अल्मोड़ा : विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन बाद खाली हुई सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है जिसकी तैयारी में भाजपा जुट गई है। उपचुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा ने कमर कस लि है। वहीं माना जा रहा कि भाजपा सुरेंद्र सिंह जीना के परिवार के ही किसी सदस्य को टिकट देकर चुनाव के मैदान में उतार सकती है। आपको बता दें कि विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मौत से पहले उनकी पत्नी की भी मौत हो गई थी। वो तनाव में थे। उन्होंने खाना भी बंद कर दिया था जिससे उनकी तबीयक बिगड़ गई थी और वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

आपको बता दें कि उपचुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी यशपाल आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई जिसमें 18 और 19 मार्च को सल्ट में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हाल में शाम को आयोजित कार्यक्रम में सल्ट विधानसभा क्षेत्र से आए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का अभिनंदन किया। अभी उपचुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है लेकिन इससे पहले ही भाजपा तैयारियों में जोरों पर जुट गई है। बता दें कि बैठक में तय किया गया है कि 18 औऱ 19 मार्च को सल्ट में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आर्य और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.धन सिंह रावत मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी एक दिन इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं लेकिन अभी साफ नहीं है कि वो जाएंगे या नही लेकिन भाजपा कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है और तैयारियों में जुट गई है।

Share This Article