Highlight : Election 2024 : बूथ का नाम और पता नहीं है मालूम, तो इस नंबर पर कॉल करने से मिलेगी पूरी जानकारी   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Election 2024 : बूथ का नाम और पता नहीं है मालूम, तो इस नंबर पर कॉल करने से मिलेगी पूरी जानकारी  

Yogita Bisht
2 Min Read
लोकसभा चुनाव 2024

अगर आपको भी अपने बूथ का नाम और पता मालूम नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ एक नंबर पर कॉल करने से ये सारी जानकारी मिल जाएगी।

1950 नंबर डायल करने पर मिलेगी जानकारी

अपने मतदान केंद्र से जुड़ी जानकारी के पाने के लिए आपको 1950 नंबर डायल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करने से आपको निर्वाचन ड्यूटी में जुटा कार्मिक फोन पर आपके बूथ का नाम और पता बता देगा। बता दें कि आपको जानकारी के लिए अपने मतदाता पहचान पत्र पर दर्ज संख्या बतानी होगी। इसके साथ ही आप वोटर हेल्पलाइन एप से भी जानकारी ले सकते हैं।

प्रदेश में कल होगा मतदान

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में कल मतदान होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान के मुताबिक मतदाता पहचान पत्र ना होने पर आप आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, डीएल, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज से वोट दे सकते हैं।

इसके साथ ही पासपोर्ट, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, सरकारी व लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आइडी आदि के माध्यम से भी आप मतदान कर सकते हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।