Big News : भराड़ीसैंण में बजट सत्र के लिए आज होगी कार्यमंत्रणा की बैठक, सदन संचालन के लिए तय किया जाएगा एजेंडा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भराड़ीसैंण में बजट सत्र के लिए आज होगी कार्यमंत्रणा की बैठक, सदन संचालन के लिए तय किया जाएगा एजेंडा

Yogita Bisht
2 Min Read
ritu khanduri

13 मार्च को बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र शुरू होने से पहले विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। इस बैठक में सदन संचालन के लिए एजेंडा तय किया जाएगा। 

बजट सत्र के लिए आज होगी कार्यमंत्रणा की बैठक

बजट सत्र शुरू होने से पहले आज 12 मार्च को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। इस बैठक का आयोजन भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में किया जाएगा। बैठक में सदन संचालन के लिए एजेंडा तय किया जाएगा। इसके अलावा सदन को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सर्वदलीय बैठक होगी। 

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बसपा के मोहम्मद शहजाद मौजूद रहेंगे। बता दें कि सत्र के पहले दिन 13 मार्च को सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद होगी सर्वदलीय बैठक

आज होने वाली कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सदन को सुचारू रूप से संचालन के लिए दलीय नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी। 

स्पीकर ने कहा कि सदन को व्यवस्थित ढंग से चलाने में सभी दलों का सहयोग जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदन में सभी सदस्यों को जनहित के मुद्दों को उठाने का अधिकार है। लेकिन सदन की गरिमा और मर्यादा का पालन होना चाहिए।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।