Dehradun : पहाड़ों के लिए शुरु हुआ बसों का संचालन, यहां के लिए फिलहाल बंद बस सेवाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहाड़ों के लिए शुरु हुआ बसों का संचालन, यहां के लिए फिलहाल बंद बस सेवाएं

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

ankita lokhandeअनलॉक-2 के शुरु होते ही पहाड़ों के लिए रोडवेज और निजी बसों का संचालन शुरु हो गया है। उत्तरकाशी-गुप्तकाशी के लिए बसों का संचालन बढ़ा है। बता दें कि रोडवेज ने देहरादून से तिरपालीसैंण और तिलवाड़ा की बस सेवा शुरू कर दी है। परेड ग्राउंड से उत्तरकाशी की विश्वनाथ सेवा भी चलने लगी है। पहाड़ के लिए बसें रेलवे स्टेशन स्थित मसूरी बस अड्ढे से चलती हैं। वहीं अभी कई जगहों के लिए बसों का संचालन शुरु नहीं हो पाया है। लेकिन रोडवेज ने तिरपालीसैंण और तिलवाड़ा की बस सेवा शुरू कर दी है।

विश्वनाथ सेवा के बुकिंग प्रभारी पंकज सिंधवाल ने बताया कि गुप्तकाशी की सेवा एक सप्ताह से चल रही है। अब उत्तरकाशी की सेवा भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही घनसाली, सोनप्रयाग और नई टिहरी की सेवा को भी शुरू करने की तैयारी है।

यहां के लिए बसों का संचालन बंद
रोडवेज की गढ़वाल और कुमाऊं की अभी कई बस सेवाएं बंद हैं। इसमें द्वाराहाट, महिडंडा, लैंसडौन, धुमाकोट, बड़कोट, थापला पोखरी, देवलकोट, कैराड़, हनोल शामिल हैं। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि सवारियां मिलने पर ही बस सेवाएं शुरू की जा रही है।

Share This Article