Bumrah और Shreyas Iyer की Asia Cup से पहले टीम में वापसी

Bumrah और Shreyas Iyer अगले महीने से टीम में होंगे शामिल! Asia Cup से पहले ही कर सकते है वापसी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
jaspreet

इस साल भारत one day world cup 2023 को होस्ट करने जा रहा है। अक्तूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। इससे पहले भारत Asia cup में भी भाग लेंगी। ऐसे में भारतीय टीम और फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। कुछ चोटिल खिलाडियों की जल्द ही टीम में वापसी होने वाली है।

जिसमें से काफी टाइम से चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शामिल है। खबरों की माने तो बुमराह और श्रेयस एशिया कप से पहले ही टीम में वापसी कर सकते है।

Bumrah और Shreyas Iyer ने शुरू किया अभ्यास

ख़बरों की माने तो Bumrah काफी हद तक ठीक हो चुके है। वो टीम में वापसी करने के लिए तैयार है। वो भारतीय टीम के साथ अगले महीने  आयरलैंड में होने वाली  टी20 सीरीज का हिस्सा हो सकते है। बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गेंदबाज अभ्यास कर रहे है।

वो आयरलैंड दौरे में जाने के लिए काफी हद तक फिट हो चुके है। बल्लेबाज Shreyas Iyer ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है। जल्द ही वो भी टीम में वापसी कर सकते है।

Asia Cup से पहले हो सकती है वापसी

पीठ की सर्जरी के बाद अब Bumrah कुछ महीनों से  गेंदबाजी शुरू कर दी है। बॉलर का रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम भी चल रहा है। नेट्स में बुमराह गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे है। लगातार 8-10 ओवर गेंदबाजी कर रहे है।

फिटनेस में उनकी काफी सुधर आ गया है। सितम्बर में होने जा रहे एशिया कप में चयनकर्ता और टीम प्रबंधन बुमराह की टीम में वापसी करवाना चाहते है। आने वाले कुछ दिनों में इस बात का फैसला हो जाएगा।

राहुल की चोट में सुधार

Bumrah पिछले साल से टीम का हिस्सा नहीं है। चोट की वजह से वो टीम  से बाहर थे। जिसके कारण टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनकी  कमी खली। अब अनुमान लगाया जा रहा है की वो जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह ने गेंदबाजी का अभ्यास हल्का हल्का शुरू कर दिया है।

टीम के बालेबाज केएल राहुल की भी टीम में जल्द वापसी देखने को मिल सकती है।  गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी छोटी थे। उनकी हेल्थ में भी काफी सुधर आ रहा है। उन्होंने भी गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है।

न्यूजीलैंड में करवाई थी सर्जरी

बेहतरीन गेंदबाज बुमराह को काफी समय से पीठ में तसकलीफ़ हो रही थी। जिसके बाद  न्यूजीलैंड में उन्होंने मार्च के समय सर्जरी करवाई।जिसके बाद से वो रिकवरी कर रहे है। आखिरी बार वो 2022 में सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  टी 20  मैच खेला था।

Share This Article