National : बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में बंपर सौगात, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया पीएम मोदी का आभार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में बंपर सौगात, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया पीएम मोदी का आभार

Renu Upreti
2 Min Read
Bumper gift to Bihar and Andhra Pradesh in the budget

बिहार और आंध्र प्रदेश को मोदी सरकार ने बजट में बंपर सौगात दी है। केंद्र ने विकास के लिए 59 हजार करोड़ तो वहीं आंध्र प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ का तोहफा दिया है। हालांकि दोनों राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा ना दिया हो लेकिन बजट में उन्हें बड़ा तोहफा दिया है।

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी का आभार जताया

वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होनें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि, “आंध्रप्रदेश के लोगों की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार ने राज्य की ज़रूरत को पहचाना और केंद्रीय बजट में राजधानी, पोलावरम, औद्योगिक नोड्स और आंध्र प्रदेश के पिछड़े इलाकों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया। नायडू ने लिखा है कि केंद्र से यह सहायता आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में काफ़ी मददगार साबित होगी।

बिहार में 59 हजार करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज

वहीं दूसरी तरफ बिहार में वित्त मंत्री ने बजट को लेकर करीब 59 हजार करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज दिया है। इसके तहत राज्य की सड़क-संपर्क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे पटना- पूर्णिया एक्सप्रेसवे और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा सड़क संपर्क परियोजनाओं का भी विकास होगा। इस तरह पावर प्रोजेक्ट्स के लिए 21 हजार 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं, बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ आपदा से निपटने के लिए 11 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

Share This Article