Rudrapur News: बदमाशों की दबंगई, दरोगा पर बाइक चढ़ाकर किया बुरी तरह घायल

Rudrapur news: बदमाशों की दबंगई, दरोगा पर बाइक चढ़ाकर किया बुरी तरह घायल

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
uk police

Rudrapur में बदमाशों की दबंगई का मामला सामने आया है। दो बाइक सवार युवकों ने मेट्रोपोलिस के पास एक महिला से छीनाझपटी की थी। जिसके बाद दोनों nainital highway की ओर फरार हो गए। पुलिस ने जब दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने सिडकुल चौकी में तैनात दरोगा के ऊपर बाइक चढ़ा दी।

दरोगा पर बाइक चढ़ाकर किया घायल

घटना मंगलवार रात की है। महिला से छीनाझपटी के बाद फरार हुए बदमाशों की सूचना जैसे ही सिडकुल चौकी को मिली। पुलिस बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए मुस्तैद हो गई। सामने से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने दरोगा मोहन भट्ट पर बाइक चढ़ाकर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।

उपचार के लिए कराया निजी अस्पताल में भर्ती

दरोगा की दोनों टांग टूटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिडकुल चौकी से ही दबोच लिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।