Big News : जोशीमठ में भवनों को गिराने का काम शुरु, बिजली के कनेक्शन काटे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जोशीमठ में भवनों को गिराने का काम शुरु, बिजली के कनेक्शन काटे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
joshimath building demolition

joshimath building demolitionजोशीमठ में दरार वाले भवनों को गिराने का काम शुरु हो गया है। प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी है। जिन भवनों को ध्वस्त किया जाना है उनके बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं। उनको पूरी तरह खाली कराया गया है।

सबसे पहले होटल मलारी इन और माउंट व्यू को ढहाया जा रहा है। इन होटलों को खाली करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि दरार पड़ने के चलते होटल लगातार पीछे की ओर झुकते जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग होटलों से दूर हो जाएं। इन दोनों होटलों की बिजली काट दी गई है।

अधिकारियों की कोशिश है कि असुरक्षित भवनों को जितना हो सके उतना मैन्यूली ही गिराया जाए क्योंकि ड्रिलिंग मशीन या अन्य किसी यांत्रिक विधि से गिराने पर पूरे इलाके में कंपन होने की आशंका है और इससे आसपास के अन्य भवन बेतरतीब तरीके से गिर सकते हैं और हादसा हो सकता है। लिहाजा प्रशासन ये कोशिश कर रहा है कि भवनों को मैन्यूली ही गिराया जाए।

 

TAGGED:
Share This Article