National : 75th Republic Day पर 40 साल बाद लौटा बग्गी का ट्रेडिशन, जानें क्यों लगी थी रोक? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

75th republic day पर 40 साल बाद लौटा बग्गी का ट्रेडिशन, जानें क्यों लगी थी रोक?

Renu Upreti
2 Min Read
Buggy tradition returned after 40 years on 75th republic day
Buggy tradition returned after 40 years on 75th republic day

75th republic day के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पारंपरिक घोड़ा-बग्गी में कर्तव्य पथ पर पहुंची। बता दें कि ये बग्गी का ट्रेडिशन 40 साल बाद वापस आ रहा है। इस ट्रेडिशन को 1984 तक फॉलो किया गया लेकिन इसके बाद सुरक्षा कारणों से इसे बंद कर दिया गया था।

1984 तक होता था बग्गी का इस्तेमाल

बता दें कि 1984 तक गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रपति बग्गी का उपयोग किया जाता था लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इसे बंद कर दिया गया था। सुरक्षा कारणों से इसे बंद कर दिया गया और इसके बाद के राष्ट्रपति ने अपनी यात्रा के लिए लिमोजीन का उपयोग करना शुरु कर दिया। इस खास बग्गी में सोने की परत चढ़ी हुई है और इसे घोड़े खींचते हैं। यह काफी आरामदायक होती है। स्वतंत्रता से पहले इसका इस्तेमाल वायसराय द्वारा किया जाता था और बाद में यह राष्ट्रपति भवन में रखी गई।

Buggy tradition returned after 40 years on 75th republic day
Buggy tradition returned after 40 years on 75th republic day

2014 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लौटाई परंपरा

हालांकि इससे पहले 2014 में, तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बीटिंग स्ट्रीट समारोह में भाग लेने के दौरान छह घोड़ों वाली बग्गी की सवारी करके राष्ट्रपति परंपरा को पुनर्जीवित किया था।

75th republic day पर 25 झांकियां हुई प्रदर्शित

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 और केंद्र सरकार के विभागों की 9 सहित कुल 25 झांकियां प्रदर्शित की गई।

Share This Article