National : इस तारीख को लोकसभा में पेश होगा बजट, वित्त मंत्री बनाने जा रही रिकॉर्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस तारीख को लोकसभा में पेश होगा बजट, वित्त मंत्री बनाने जा रही रिकॉर्ड

Renu Upreti
1 Min Read
Lok Sabha budget will be presented on this date
Lok Sabha budget will be presented on this date

वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश होगा। बजट सत्र की तारीखों का ऐलान करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में लगातार 7वीं बार देश का आम बजट पेश करेंगी।

रिकॉर्ड बनाएंगी निर्मला सीतारमण

बता दें कि बजट पेश करने के साथ देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है। वह देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी जो लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी। मौजूदा समय में वह पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं, जिन्होनें लगातार 6 बजट पेश किए गए थे। एक बार जब वह संसद में बजट 2024 पेश करेंगी, तो वह मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी और लगातार 7 बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। निर्मला सीतारमण 2014 और 2019 मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं।

Share This Article