Highlight : UTTARAKHAND BUDGET 2023: गैरसैंण में 13 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत, अधिसूचना जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UTTARAKHAND BUDGET 2023: गैरसैंण में 13 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत, अधिसूचना जारी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
GAIRSAIN VIDHANSABHA

उत्तराखंड सरकार के फैसले के बाद विधानसभा सचिवालय ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 13 मार्च से सत्र की शुरुआत की जाएगी। 

तैयारियों को अंतिम रूप देने की तैयारी

विधानसभा के प्रभारी सचिव हेमचंद्र पंत ने बताया कि गैरसैंण में बजट सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विधानसभा भवन के सभा मंडप में साउंड सिस्टम के अलावा ठहरने की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा हैं। शीघ्र ही सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य विषयों को लेकर बैठकें होंगी।

15 मार्च को पेश होगा बजट

बजट सत्र के दौरान धामी सरकार 15 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी। 15 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा। उसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। 16 मार्च को बजट पर चर्चा होगी और विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतिकरण, उन पर विचार और मतदान होगा। 17 मार्च को असरकारी कार्य भी होगा। 18 मार्च को विनियोग विधेयक पास होगा। दूसरी तरफ विधायकों ने सत्र के लिए 560 प्रश्न तैयार किए हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।