Highlight : BSF जवान ने सर्विस हथियार से सब इंस्पेक्टर को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

BSF जवान ने सर्विस हथियार से सब इंस्पेक्टर को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsराजस्थान के श्रीगंगनगर के रेणुका बॉर्डर में तैनात बीएसएफ के एक शिविर में एक जवान ने अपने अधिकारी(सब इंस्पेक्टर)को कथित तौर पर गोली मार दी औ खुद को भी गोली मार ली जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8 बजे की है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रेणुका सीमा चौकी पर दोनों मृतक 125वीं बटालियन की एक यूनिट में तैनात थे। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल शिवचंद्र राम ने उपनिरीक्षक आर पी सिंह की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में सर्विस हथियार से खुद को भी गोली मार ली और आत्महत्या कर ली। एक जवान बिहार जबकि एक यूपी का रहना वाला है।

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बाद को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर पहुंचे बीएसएफ अधिकारी और पुलिस कारण का पता लगाने में जुटी है।

Share This Article