Big News : Pahalgam हमले के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान पकड़ा, आंखों में पट्‌टी बांध कर फोटो शेयर की - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Pahalgam हमले के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान पकड़ा, आंखों में पट्‌टी बांध कर फोटो शेयर की

Uma Kothari
1 Min Read
bsf-jawan-crossed-the-border-and-reached-pakistan-by-mistake

बीते दिन बुधवार को पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान (BSF Jawan Reached Pakistan) गलती से पाकिस्तान में चला गया। ऐसे में अब पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को पकड़ लिया। साथ ही उसकी AK-47 भी छीन ली गई। बीएसएफ द्वारा जवान को वापस मागंने की मांग को भी पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया में BSF जवान की 2 फोटो जारी की है। एक फोटो में BSF जवान के आंखों में पट्‌टी बंधी है। तो वहीं दूसरी तस्वीर में जवान के हाथ में AK-47 और पानी की बोतल दिखाई दे रही है।

Share This Article