Big News : बहन से हुआ था मामूली विवाद, भाईयों ने युवक की बेरहमी से कर दी हत्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बहन से हुआ था मामूली विवाद, भाईयों ने युवक की बेरहमी से कर दी हत्या

Yogita Bisht
3 Min Read
murder

उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बहन से हुए मामूली विवाद में भाईयों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद भाईयों के साथ बहनें भी फरार है।

भाई और बहनों ने मिलकर युवक की कर दी हत्या

रूद्रपुर के प्रीतविहार में एक युवक की भाईयों और उनकी बहनों ने मिलकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर यूपी का रहने वाला प्रकाश चौहान से एक बहन की कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद युवती के भाई आए और युवक को पीटने लगे।

सभी मिलकर घसीटकर उसे अपने घर के अंदर ले गए और घर के अंदर बंद कर बेरहमी से उसकी पिटाई की। शोर सुनकर जब तक पड़ोसी घर के अंदर दरवाजा तोड़ पहुंचे तब कर युवती के भाईयों ने युवक की धारदार हथियार से उसकी जान ले ली।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

बताया जा रहा है कि युवक को घायल देख पड़ोस का ही एक युवक गोद में उठाकर उसे अस्पताल ले गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी।

मजदूरी कर अपना गुजारा करता था युवक

गोरखपुर यूपी निवासी प्रकाश चौहान का परिवार प्रीतविहार में 40 साल से रह रहा था। युवक के माता-पिता की मौत कुछ समय पहले ही हो गई थी। कब से युवक अकेले किराए कमरे में रहता है। जो कि मजदूरी कर अपना गुजारा करता है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह ड्यूटी आने के बाद मोहल्ले में घूम रहा था। इसी दौरान उसकी युवती से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद पिटाई करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

आरोपी घर छोड़ कर हुए फरार

पड़ोसियों द्वारा पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी भाई और बहनें फरार हो चुकी थी। पुलिस ने एक आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी चार आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिसेक बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।