Tehri Garhwal : छोटी बहन को स्कूटी चलाना सीखा रहा था भाई, अनियंत्रित होकर खाई में गिरे, हालत गंभीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

छोटी बहन को स्कूटी चलाना सीखा रहा था भाई, अनियंत्रित होकर खाई में गिरे, हालत गंभीर

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Dumper crushes 10 people in Dausa, Rajasthan, four killed

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे से हादसे की खबर सामने आ रही है. छोटी बहन को स्कूटी सिखाते हुए दोनों भाई बहन हादसे का शिकार हो गए. हादसे में दोनों स्कूटी सवार घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे का शिकार हुए भाई-बहन

मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर प्रवीण कठैत (19) पुत्र बलवीर कठैत निवासी सांकरी गांव अपनी छोटी बहन आंचल (18) को स्कूटी चलाना सीखा रहा था. तभी अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. हादसे में दोनों भाई बहन घायल बताये जा रहे हैं.

भाई बहनों को किया हायर सेंटर रेफर

सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आनन-फानन में दोनों घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है प्रवीण का पैर फ्रेक्चर हुआ है. जबकि उसकी बहन आंचल के सिर पर गंभीर चोट आई है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।