प्रदेश में दिनों दिन नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नशे की गिरफ्त में प्रदेश य़ुवा आ रहे हैं। काशीपुर में एक भाई ने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपने ही भाई के घर पर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। जिसका पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया।
भाई ने भाई के घर पर ही की लाखों की चोरी
काशीपुर में नशे की लत को पूरा करने के लिए भाई ने अपने ही भाई के घर उसकी गैर मौजूदगी में लाखों रुपए की चोरी कर डाली। बता दें कि काशीपुर के राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी शिव वर्मा बीती 23 सितंबर को अपने निजी काम से दिल्ली गए थे। जहां से 24 सितंबर को बापसी में जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरों ने सोने, चांदी के आभूषण और लाखों रुपए की चोरी कर ली है।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया खुलासा
शहर के बीचों-बीच भीड़-भाड़ वाली कॉलोनी में चोरी पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। पुलिस ने इसका खुलासा करने के लिए अधीक्षक अभय सिंह ने टीम का गठन किया। टीम ने आस-पास के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए और सुराग रसानी के दौरान जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तो पास के ही दो नशेड़ी संदेह के घेरे में आए।
जिसमें से एक वादी शिवा वर्मा का चचेरा भाई अमन वर्मा निवासी टांडा उज्जैन काशीपुर और दूसरा उसका साथी धनजय यादव था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह पुलिस के आगे ज्यादा देर टाल मटोल न कर सके। दोनों ने खुद ही अपना जुर्म कबूल लिया।
नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना को दिया अंजाम
आरोपी अमन वर्मा ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने अपने मोहल्ले के साथी धनजय यादव के साथ मिलकर नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने कहा कि वो जानता था कि आज उसका भाई शिवा काम से दिल्ली गया है और घर में कोई नहीं है। जिसका फायदा उठाते हुए उसने चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी किया हुआ सामान भी बारमद कर लिया है।