Haridwar : ARTO ऑफिस के बाहर चल रही दलाली का भंडाफोड़, ग्रीन कार्ड के नाम पर चल रही थी अवैध वसूली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ARTO ऑफिस के बाहर चल रही दलाली का भंडाफोड़, ग्रीन कार्ड के नाम पर चल रही थी अवैध वसूली

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
Char Dham Yatra 2024

हरिद्वार के रुड़की में एआरटीओ कार्यालय के पास चार धाम यात्रा पर जाने वाले टैक्सी संचालकों से तय फीस से कई गुना अधिक वसूली की शिकायत मिलने के बाद एआरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एआरटीओ कार्यालय के आसपास मौजूद दलालों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दलाली में लिप्त पाए जाने वाले छह लोगों को हिरासत में लिया है।

ग्रीन कार्ड के नाम पर चल रही थी अवैध वसूली

बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने के चलते सभी आरटीओ ऑफिस के बाहर ग्रीन कार्ड व वाहन संबंधी अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिनका फायदा उठाते हुए आरटीओ ऑफिस के बाहर दलाल भी वाहन चालकों को अपने झांसे में लेकर निर्धारित शुल्क से लगभग चार से पांच गुना पैसा वसूल कर अवैध वसूली कर रहे हैं।

छापेमारी से मचा दलालों में हड़कंप

अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में ARTO रुड़की और रुड़की कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ARTO ऑफिस के बाहर चेकिंग की गई। जिसमें अचानक पुलिस व परिवहन विभाग को चेकिंग करता देख दलालों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।

ग्रीन कार्ड बनवाने के नाम पर वसूल रहे थे मोटी फीस

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों द्वारा ग्राहकों को कम समय में वाहन संबंधी दस्तावेज ग्रीन कार्ड बनवाने के नाम पर मोटी फीस वसूली की जा रही थी। उक्त व्यक्तियों द्वारा आरटीओ कार्यालय के सामने सीमेंट के गोदाम के अन्दर व बंद मकान के पीछे एक कमरे में अपना दफ्तर खोलकर चोरी छिपकर ग्रीन कार्ड व लाइसेंस और वाहन संबंधित दस्तावेज का कार्य किया जा रहा था।

उक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से अलग-अलग वाहन डीलर एजेंसीयों से वाहन संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर ग्राहकों से वाहन के रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर तय शुल्क से कई गुना शुल्क वसूला जाता था, जबकि नियमानुसार वाहन संबंधित एजेंसी द्वारा ग्राहकों द्वारा क्रय किए गए वाहन संबंधित दस्तावेज सीधे आरटीओ ऑफिस को भेजने होते हैं। आरोपियों के खातों की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कई ग्राहकों द्वारा PTM के माध्यम से अधिक भुगतान लिया गया था।

आरोपियों का विवरण

व्यक्तियों की पहचान मौहम्मद उमर पुत्र अब्दुल मलिक निवासी खेलपुर, मोहम्मद तैक़ीक पुत्र मोहम्मद इसरार निवासी, मिनहास अब्बास पुत्र अली अब्बास निवासी जैनपुर झंझेड़ी, विजय पुत्र जनार्दन सिंह निवासी सरस्वती विहार, यजुर प्रजापति पुत्र संजय प्रजापति निवासी कुम्हारों वाली गली, विशाल पुत्र पदम सिंह निवासी बेलड़ा को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 लैपटॉप, भारी मात्रा में वाहन संबंधित दस्तावेज, आरसी व डीएल, ग्रीन कार्ड बरामद किए हैं।

आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : SSP

पुलिस अब गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। मामले को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि ग्रीन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।