कोरोना काल में हमारी देश की पुलिस सुपर हीरो बन गई है। अपनी जान दांव पर लगाकर पुलिस जनता की सेवा कर रही है और कोरोना से लड़ रही है। वहीं एक राज्य में पुलिस पर कोरोना का कहर बरप रहा है। बीते दिन एक एएसआई की मौत हो गई है।
1007 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
वहीं महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर बरप रहा है। महाराष्ट्र से कोरोना को लेकर आंकड़े चौंका देने वाले है। वहीं बुरी खबर पुलिस विभाग से है जहां अब तक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1 हजार पार हो गई है। राज्य में कुल 1007 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं। 7 पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया है जबकि 113 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं पूरे महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हजार हो गई है। अकेले मुंबई में 13 हजार से अधिक मामले हैं।
महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
बता दें कि महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। जिसमे कोरोना के 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1278 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 22 हजार 171 पहुंच गया है. वहीं मुंबई में कोरोना के 13739 संक्रमित हैं. वहीं, 2100 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है
बता दें कि देश में कुल 64945 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जिसमे से 44029 एक्टिव हैं औऱ 20916 डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं भारत में अब तक 2206 लोगों की मौत हो चुकी है।