Highlight : जीएसटी का बिल लाओ इनाम पाओ, आज 1500 पुरस्कारों का होगा वितरण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जीएसटी का बिल लाओ इनाम पाओ, आज 1500 पुरस्कारों का होगा वितरण

Yogita Bisht
1 Min Read
LUCKY DRAW GST BILL NEWS

 

GST BILL

 

जीएसटी का बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत राज्यकर विभाग द्वारा शुक्रवार को विजेताओं की घोषणा की जाएगी। प्रदेश में आज 1500 लकी ड्राॅ विजेताओं को इनाम दिया जाएगा।

विजेताओं को दिया जाएगा स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच और इयर पॉड

जीएसटी का बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत आज 1500 लकी ड्राॅ विजेताओं को इनाम दिया जाएगा।विजेताओं में स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच और इयर पॉड का वितरण होगा।

आपकों बता दें कि इस योजना की शुरूआत उपभोक्ताओं को खरीदारी करते समय व्यापारी से जीएसटी बिल लिए जाने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई।

लक्की ड्राॅ के माध्यम से चुने गए विजेता

इसमें खरीदारी के बाद उपभोक्ताओं को जीएसटी बिल प्राप्त कर व्यक्तिगत जानकारी के साथ एप पर अपलोड करना था एप में अपलोड करने के बाद सभी बिलों पर लक्की ड्राॅ के माध्यम से विजेताओं को चुना गया।

इसके तहत रुद्रपुर, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार और अन्य संभागों में कुल 1500 पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। इन्हें शुक्रवार को राज्यकर भवन कार्यालय में उपभोक्ताओं को वितरित किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।