Uttarakhand : बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन पुल हुआ क्षतिग्रस्त, दो मजदूर अलकनंदा नदी में बहे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन पुल हुआ क्षतिग्रस्त, दो मजदूर अलकनंदा नदी में बहे

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
pull tuta

चमोली से बड़ी हादसे की खबर सामने आ रही है। बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन वैकल्पिक पुल का ढांचा खड़ा किया जा रहा था। अचानक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान दो मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए। हालांकि एक मजदूर तैरकर खुद ही किनारे आ गया। जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन पुल हुआ क्षतिग्रस्त

बता दें हादसा बुधवार सुबह का है। बदरीनाथ धाम में ब्रह्म कपाल के पास मास्टर प्लान के तहत वैकल्पिक पुल का ढांचा खड़ा किया जा रहा था। इस दौरान अचानक ढांचा गिर गया। जिसके चपेट में आने से दो मजदूर भी अलकनंदा नदी में बह गए।

alaknanda nadi mai bahe majdur

मजदूर की तलाश जारी

सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। एक मजदूर खुद तैरकर नदी किनारे आ गया। जबकि अन्य की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्ष प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि लापता मजदूर की खोजबीन जारी है। युवक की पहचान सोनू (28) के रूप में हुई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।