Big News : ब्रेकिंग रुड़की : उत्तराखंड की जेलों में गुंडाराज, अपराधी जेल से व्हाट्सएप पर चला रहे हैं गैंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग रुड़की : उत्तराखंड की जेलों में गुंडाराज, अपराधी जेल से व्हाट्सएप पर चला रहे हैं गैंग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabr uttrakhand

khabr uttrakhandरुड़की : जेल में बंद कुख्यात बदमाश प्रवीण बाल्मीकि के लिए फिरौती की रकम इकट्ठा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

आज मिली फिरौती की एक लाख रुपये की रकम भी बरामद.

दोनो के पास से दो देसी तमंचे भी पुलिस ने किए बरामद,

जेल में बंद कुख्यात बदमाश प्रवीण बाल्मीकि से वाट्सएप्प के जरिये मिलते थे निर्देश.

गंगनहर कोतवाली ने दोनों को किया गिरफ्तार.

कोटद्वार ने शेखर हत्याकांड में भी जेल से प्लानिंग बनने की बात सामने आई थी.

देहरादून जेल में बंद रुपेश त्यागी और पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र बाल्मीकि ने फिरौती के लिए दहशत फैलाने के मकसद से कोटद्वार में गोली चलाई थी.

केबल दफ्तर के बाहर खड़े शेखर लग गई थी गोली, जिससे हो गई थी उसकी मौत.

 

Share This Article