काशीपुरः काशीपुर के डिग्री काॅलेज में एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। काॅलेज की एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 27 छात्राओं ने काॅलेज के प्रोफेसर पर शोषण और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर की शिकायत उच्चशिक्षा निदेशक से की है। उच्चशिक्षा निदेशक ने काशीपुर डिग्री कॉलेज प्राचार्य को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट निदेशालय को देने के आदेश दिए हैं।
शिकायती पत्र में कहा है कि वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार असाइनमेंट के नाम पर छात्राओं का शोषण करते हैं। पैसा भी लिया जाता है। पैसा नहीं देने वाली छात्राआंें को फेल कर दिया जाता है। फेल करने के नाम पर धमकी देकर यौन शोषण किया जाता है। प्राचार्य से भी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।