Big News : ब्रेकिंग न्यूज : दिल्ली में बम ब्लास्ट की घटना के बाद उत्तराखण्ड में हाई अलर्ट, DGP ने दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग न्यूज : दिल्ली में बम ब्लास्ट की घटना के बाद उत्तराखण्ड में हाई अलर्ट, DGP ने दिए निर्देश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
delhi bomb blast

delhi bomb blast

हरिद्वार : दिल्ली में हुई बम ब्लास्ट की घटना के बाद उत्तराखण्ड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के बम ब्लास्ट मामले में इजराइली कनेक्शन सामने आया है। इजराइली दूतावास ने एक निजी चैनल को जानकारी दी है कि इस हमले के निशाने पर इजराइली दूतावास था। वहीं दिल्ली में हुई इस घटना के बाद उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य के चार जिलो नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में हाई अलर्ट जारी किया है जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी ने भी हाई अलर्ट के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस को सचेत रहे और जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है।

बता दें कि वहीं एसएसपी हरिद्वार के निर्देशों का पालन करते हुए हरिद्वार पुलिस ने एसएचओ अमरजीत के नेतृत्व में हरकीपौडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हरिद्वार की मुख्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस चेकिंग अभियान में हरिद्वार पुलिस बीडीएस की टीम और डॉग स्क्वाड द्वारा जगह जगह सघन चेकिंग की जा रही है वही जनपद हरिद्वार की सीमाओं पर आने जाने वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है और हरिद्वार जनपद में जारी हुए हाई अलर्ट को देखते हुए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह सतर्क नज़र आ रही है।

Share This Article