Highlight : Breaking : उत्तराखंड पुलिस विभाग में कई दारोगा इधर से उधर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Breaking : उत्तराखंड पुलिस विभाग में कई दारोगा इधर से उधर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
amit shah

amit shahहल्द्वानी : उत्तराखंड पुलिस विभाग में कई दारोगाओं को इधर से उधर किया गया। जी हां नैनीताल पुलिस महकमे में सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है।

एसएसपी ने 9 दरोगाओं को इधर से उधर किया। बता दें कि मल्लीताल में तैनात एसएसआई बीसी मासीवाल को रामनगर व मल्लीताल में तैनात मो. यूसुफ को मल्लीताल कोतवाली में एसएसआई बनाया गया है। इसी के साथ मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी कैलाश नेगी को चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव, बलवंत कम्बोज को मंगलपड़़ाव से वनभुलपुरा, भवाली के एसएसआई मनवर सिंह को चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज, साजिद हुसैन तल्लीताल से वनभूलपुरा, संजीत कुमार को वनभुलपुरा से पुलिस लाइन, प्रेमा कोरंगा को काठगोदाम से बेतालघाट और प्रियंका मौर्य को हल्द्वानी से काठगोदाम भेजा गया है।

Share This Article