देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ देर में राज्यभर के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डाॅक्टरों से वार्ता करेंगें। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए सीएम त्रिवेंद्र रावत डाॅक्टरों के साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों से भी रू-ब-रू होंगे। सीएम डाॅक्टरों का हौसला बढ़ाने के साथ ही इलजा में आ रही दिक्कतों के बारे में भी उनसे बात करेंगे। साथ ही कोरोना मरीजों का भी हौसला बढ़ाएंगे। डाॅक्टरों और कोरोना मरीजों से यह वर्चुअल काॅन्फ्रेंस 12 बजे शुरू होगी।