देहरादून: शासन ने पांच पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। शासन से जारी आदेश के अनुसार किशन सिंह नेगी को एसडीएम चमोली से उप मेला अधिकारी कुंभ भेजा गया है। उत्तरकाशी से एसडीएम आकाश जोशी चमोली का एसडीएम बनाया गया।
बोगश्वर के एसडीएम योगेंद्र सिंह रुद्रप्रयाग भेजा गया है। राजकुमार पांडे को अल्मोड़ा एसडीएम पद से हटाकर उप कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार बनाकर भेजा गया है। जबकि रिचा सिंह को राज्य संपत्ति विभाग से हटाकार नैनीताल भेजा गया है।