Nainital : ब्रेकिंग : सांसद अजय भट्ट को PM आवास से बुलावा, शाम तक मिल सकती है बड़ी खबर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : सांसद अजय भट्ट को PM आवास से बुलावा, शाम तक मिल सकती है बड़ी खबर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ajay bhatt

ajay bhatt

रामनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज होने वाले कैबिनेट विस्तार में अजय भट्ट को कैबिनेट स्तर का दर्जा मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें पीएम आवास से बुलावा आया आया हैय़ जानकारी मिली है कि नैनीतालःउधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट का मंत्रिपरिषद बनना लगभग तय है। हालांकि इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी का भी नाम चल रहा है। खबर है कि तीरथ सिंह रावत भी दिल्ली में है। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के ब्राह्मण सांसद होने के नाते तथा हरीश रावत को चुनाव में जबरदस्त हराया था उनको उत्तराखंड राज्य की ओर से कैबिनेट मंत्री में शामिल होना लगभग तय हो गया है। इस संदर्भ में सांसद अजय भट्ट से कई बार संपर्क किया उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। बता दें कि नैनीताल उधमसिंह नगर समेत पूरे उत्तराखंड औऱ सांसद के समर्थकों को बड़ी खुशखबरी शाम तक मिल सकती है। अजय भट्ट का केंद्रीय मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है।

TAGGED:
Share This Article